10 प्रार्थना पत्रों में से 9 का मौके पर किया गया निस्तारण
अलीगंज। शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को अलीगंज सर्किल में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान 9 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया।
अलीगंज सर्किल मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली अलीगंज में एसडीएम जगमोहन गुप्ता और निर्दोष कुमार सिंह सेंगर नें जन शिकायतों को सुना। थाना अलीगंज में कुल 3 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिन मे से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं थाना जसरथपुर में प्रभारी ओमप्रकाश नें जन समस्याओं को सुना जिसमे तीन शिकायती प्राप्त हुए जिनमें से दो का ही निस्तारण किया गया।
थाना नयागांव में तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से एक का निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, थाना नयागांव एसएचओ रितेश ठाकुर, थाना जसरथपुर प्रभारी ओमप्रकाश सिंह सहित समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश