विशेष अभियान कि तिथियों में बूथों पर बैठेंगे बी एल ओ साहव।
रामगांव(बहराइच) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है, विशेष अभियान दिनांक 4,5 नवम्बर शनिवार,रविवार,25,26 नवम्बर शनिवार,रविवार,2,3 दिसम्बर शनिवार व रविवार को प्रत्येक दशा में भारत के मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर साक्ष्य सहित संलग्न कर आवेदन पत्र पदाभिहित अधिकारी अथवा बी एल ओ के पास जमा कर बहुत ही आसानी से अपने-अपने परिजनों अर्थात पत्नी,पुत्र,पुत्री,आदि का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं,बिलुप्त भी करवा सकते है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम परिवर्तित भी करवा सकते है। निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र जमा कर सकते है,जमा किये गए आवेदन जांच कर ब्लू उपरोक्त आवेदन पत्रों को ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर दर्ज कराएंगे और अपनी जाच रिपोर्ट लगाकर आवेदन पत्रों को स्वीकृत अथवा निरस्त करने का काम करेंगे। मृतक व सिफ्टेड मतदाताओं के नामो पर आपत्तियों को प्राप्त कर हटाएंगे। उपरोक्त जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी ने दी।
इस अवसर पर बी आर सी अमर सिंह,परवीन कुमार,पदाभिहित,सुरेश कुमार यादव,सूफिया वेगम,प्रीति अग्रवाल,असफिया, व बी एल ओ राधेश्याम, प्रतिभा सिंह,आलोक कुमार तिवारी,हरेन्द्र सिंह,पंकज जायसवाल,आनंद कुमार वर्मा सहित सैकड़ो निर्वाचक कर्मचारी उपस्थित रहे।