आदिवासी मूलवासी समाज के जमीनो की हो रही है लूट को अब बर्दाश्त नही किया जायेगा । हेमन्त सरकार धृतराष्ट्र न बने और संज्ञान ले नही तो जमीन दलालो को किया जायेगा सेंद्रा-विजय शंकर नायक

रांची, 12 जुलाई 2024

उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने आदिवासी मूलवासी समाज की एवं सरकारी जमीनों की हो रही व्यापक झारखंड खासकर रांची मे लूट किये जाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कहीं । इन्होंने यह भी कहा की सबसे बड़ा दुखद पहलू यह है की सरकार इन भूमाफियाओं एवं जमीन को लूटने वाले असामाजिक तत्वों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे की ऐसा प्रतीत होता है की जमीन की लूट सरकार के संरक्षण में की जा रही है ।

विजय शंकर नायक ने राज्य के सभी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी तथा जमीन दलालो के निजी चल अचल संपति की जांच सेवानिवृत्ति न्यायाधीश एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की एक टीम बनाकर एसआईटी का गठन कर गहन रुप से जांच कराई जाए और भूमि माफियाओं एवं सीओ पर विशेष निगाहें रखी जाए तथा जमीन के पंजी वन एंव पंजी टु में हेर फेर कर रहे वैसे पदाधिकारीयों तथा अंचल कर्मचारियों को सेवा से तुरंत बर्खास्त किया जाय ताकि हो रहे जमीन की लूट को रोका जा सके ।

विजय शंकर नायक ने आगे कहा की राज्य के निर्माण के बाद से ही जमीन की व्यापक रूप से लुट की जा रही है चाहे बीजेपी की सरकार हो चाहे कांग्रेस की सरकार हो चाहे जेएमएम गठबंधन की सरकार हो सभी ने जमीन माफियाओ पर कभी भी लगाम लगाने का ठोस पहल नहीं किया जिसका ही परिणाम है कि आज जमीन दलाल,

भू माफिया झारखंड में नंगा नाच करने का काम कर रहे हैं और इस नंगा नाच में पुलिस और अंचल के कर्मचारी तीनों गठबंधन कर इस जमीन लूट में शामिल है जिसे अब रोका जाना चाहिए अन्यथा झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज अपने जमीन की रक्षा हेतु एवं जमीन की हो रही है लूट के खिलाफ व्यापक रुप से उलगुलान करने का काम करेगी जिसे सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा और व्यापक रूप से फिर हिंसा की घटना भी हो सकती है जिसके जिम्मेवारी सरकार शासन एवं प्रशासन पर होगी ना कि झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज पर होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!