ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भगवान गणेश का विसर्जन

जमकर उड़ा अवीर,गुलाल

अगले वर्ष जल्दी आना गढ़पति वप्पा।

राजा का रामपुर-कस्वे में चल रहे श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम को आज विराम दिया गया।मंगलवार को सुवह से ही भक्त जनों ने गणेश जी की आरती कर पूजा पाठ किया।वही रामलीला ग्राउंड में गणेश कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में विसर्जन की तैयारी की जा रही थी।पूजा अर्चना के बाद रंग गुलाल की होली लोगो ने जमकर खेली।वही लोग डीजे की
भगतिमय ध्वनि पर नाच रहे थे।
मंगलवार को अनंत चतुर्थी के दिन कस्बे में 10 दिनों से विराजमान भगवान श्री गणेश को विसर्जित किया गया। गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबे नजर आए।

कस्बा में भक्तों द्वारा सात जगह भगवान श्री गणेश स्थापित किए गए थे। मंगलवार को भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ पूरे नगर में भ्रमण कराई गई। रामलीला मैदान में विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमा को भक्तों द्वारा सजा कर वाहन पर रखा गया। इसके उपरांत सैकड़ो की संख्या में गणेश भक्तों गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे ढोल, नगाड़े, डीजे की धुनों पर लगाए जाते रहे।

वही भक्तो द्वारा डीजे की धुनों पर जम कर नृत्य किया गया और अबीर गुलाल उड़ाते हुए भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा मोहल्ला कहारान, कुजडियान, गड़ी रानी साहिबा, बौद्ध बिहार, डाकघर, सदर बाजार होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। जहां से गणेश प्रतिमाओं को कंपिल के अटैना घाट ले जा कर मां गंगा की गोद में विसर्जित किया गया। यात्रा के दौरान मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुलिस कर्मी मौजूद नही था। बिना सुरक्षा व्यवस्था के नगर में पहली बार यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर विधायक पुत्र सूरज राठौर, भाजपा नेता अर्जुन सिंह राठौर, जौली सिंह राठौर, हैप्पी राठौर, सिद्धार्थ मिश्र, लवी मिश्र, राजीव गुप्ता, गौरव सैनी, दीपू मिश्रा, बंटू दुबे, संजीव मिश्र, आकाश मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

सुरक्षा के नहीं रहे इंतजाम

व्यापारियों में रोष

राजा का रामपुर-10 दिन चले गणेश महोत्सव में सुरक्षा के इंतजाम न होने से श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है। व्यापारी नेता सिंपल सिंह राठौड़ ने बताया कि गणेश महोत्सव के लिये प्रशासन से हमने परमीशन ली थी उसके वाद भी पूजा पण्डालों में आरती के समय जिस समय भीड़ होती है।

उस समय भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि पुलिस मौजूद नहीं रहती थी। आज गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान मात्र दो सिपाही ही मौजूद रहे।यह पुलिस की बड़ी लापरवाही थी।सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि गणेश विसजर्न के दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रहा।चौराहे पर पुलिस की गाड़ी भी मौजूद रही।यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *