आकर्षण का केंद्र रही राधा कृष्ण की झांकी
अलीगंज। रामनवमी के अवसर पर प्रतिभांति वर्ष की तरह प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल राम भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारो से पूरा वातावरण गुज्जमान कर दिया। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ जगह-जगह भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई।
रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा का निकल गई। शोभायात्रा कस्बा स्थित श्रीरामशाला से संयोजक सूरज राठोर विधायक पुत्र चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 अशोक रतन शाक्य, सुजीत गुप्ता बाॅबी ने संयुक्त रुप से प्रभु श्री राम की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
तत्पश्चात श्री रामशाला स्कूल से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा अलीगंज के गांधी मूर्ति चैराहा से मेन बाजार से होती हुई मोहल्ला चतुर्भुज से मातादीन चैराहा होते हुए श्री रामशाला स्कूल पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में अनेकों मनमोहक झांकियां भी निकाली गईं। जिसमें राधा-कृष्ण और प्रभु श्रीराम की झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। शोभायात्रा का जगह जगह कस्बे के रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रभु श्रीराम के भक्तों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।