लव जेहाद, लैंड जेहाद व वोट जेहाद का जवाब मिलेगा : बाउरी

जमशेदपुर : इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण का आखिरी चुनाव है। इंडिया गठबंधन के द्वारा समाज में भ्रम फैलाया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से संविधान को खतरा है । ये संविधान बदल देगी। हां हमने संविधान बदला है जम्मू और कश्मीर में ।

धारा 370 में बदलाव कर 75 सालों बाद वहां लोगों को हक दिलाएं है। आज वहां लोग खुश है। यह बात भाजपा के फायर ब्रांड नेता व नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने एक प्रेसवार्ता में कहा। श्री बाउरी जमशेदपुर के साकची में भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि चुनाव अपने उफान पर है। रविवार को पीएम मोदी घाटशिला के मऊभंडार में सभा को संबोधित करेंगे।

जिसमें सभी सादर आमंत्रित है। विगत सभाओं में जिस तरह से मोदी जी के लिए झारखंडियों का स्नेह उमड़ा है उससे पिक्चर पूरा साफ हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। मंत्री आलमगीर आलम ईडी के गिरफ्त में है। नोटो का बंडर जिस तरह से पकड़ा गया उससे एक बार फिर झारखंड शर्मशार हुआ है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में दलितों को सिर्फ अपमानित किया गया है बैधनाथ राम इसके ताजा उदाहरण है।

जुगसलाई में भी सुरक्षित सीट से झामुमो का विधायक है उससे कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी के लोगों को पूछना चाहिए कैबिनेट में एक भी दलित को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिला ? आलमगीर आलम के गिरफ्तारी मामले पर उन्होंने कहा कि पूरा देश इनका चाल और चरित्र देख लिया है।

कमीशनखोरी का पैसा किस – किस में बंटता था और कौन – कौन इसमें शामिल है यदि सही से जांच हुआ तो पूर्वी सिंहभूम में भी तार जुड़े होने का प्रमाण मिलेगा। झारखंड के लोग यह जानना भी चाहते हैं कि टेंडर के खेल में कौन – कौन शामिल है ?
लव जेहाद , लैंड जेहाद व वोट जेहाद का जवाब जनता देगी : बाउरी
अमर बाउरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन मुस्लिम वोट बैक के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का वादा कर मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिए तुष्टिकरण का रास्ता अपनाकर लव जेहाद , लैंड जेहाद और वोट जेहाद पर झारखंड में चुप्पी साधे हुए हैं। इस पर झारखंड की जनता चाहती है कि इसका क्या इलाज हो ? इस पर लोगों ने भाजपा का कमल का निशान खिलाकर इलाज करने का मन बनाया है‌ ।
जवाब देंगे।
प्रेसवार्ता में अनिल मोदी , लोक सभा चुनाव संयोजक नंदजी प्रसाद, संजीव सिंह , प्रेस प्रवक्ता प्रेम झा मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!