माo मुख्यमंत्री जी अब बहाना बंद कीजिए और तुरंत राज्य सूचना आयुक्त, महिला आयोग में अध्यक्ष और मानवाधिकार आयोग का गठन कीजिए क्योंकि दो महीना से अधिक दिन हो चुके है विपक्ष का नेता बने हुए -विजय शंकर नायक

रांची 14 दिसंबर 2023
माo मुख्यमंत्री जी अब बहाना बंद कीजिए और तुरंत राज्य सूचना आयुक्त, महिला आयोग में अध्यक्ष और मानवाधिकार आयोग का गठन कीजिए क्योंकि दो महीना से अधिक दिन हो चुके है विपक्ष का नेता बने हुए l
उपरोक्त बाते आज झारखण्डी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को ईमेल भेजकर इस संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की माननीय महोदय आज विपक्ष का नेता का मनोनयन का दो माह से अधिक दिन हो चुके हैं मगर आपने अभी तक वर्षों से रिक्त पड़े सूचना आयुक्त के पद पर महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद पर ना तो गठन किया है और ना ही किसी का मनोनयन किया है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप इन अयोगो का गठन करने का मंशा नहीं है जो झारखंड की जनता को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का हनन करने जैसा है ।

श्री नायक ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आज सूचना आयोग, महिला आयोग ,मानवाधिकार आयोग आज मृत्यु प्राय अवस्था में हो गया है जब से आप मुख्यमंत्री बने तब से विभिन्न जनता से जुड़े अयोगो का आपने अभी तक गठन नहीं किया है पूर्व में आपने विपक्ष का नेता का नही होने का बहाना बनाकर इन अयोगो का गठन करने से बचते रहे हैं मगर अब चुकी भारतीय जनता पार्टी ने 3 वर्ष बीत जाने के बाद विपक्ष का नेता अमर बावरी को बनाने से अब आप भी इन आयोगो का गठन करने से अब नहीं बच सकते हैं ।इन अयोगो का गठन नहीं होने से झारखंड में सूचना अधिकार कानून मृत्य प्राय है तो दूसरी ओर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न को रोकने की दिशा में मिल का पत्थर बनी महिला आयोग का गठन नहीं होने से महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो तीसरी ओर मानवाधिकार आयोग का गठन नहीं होने से झारखंड में बढ़ते मानव अधिकार के केसों में वृद्धि हो रही है मानव अधिकार के हनन् करने वालों को सजा नहीं मिल पा रहा है ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि आप इन अयोगो का गठन करने के पक्ष में नहीं है जो भारत के संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों का हनन है । इस पत्र के माध्यम से झारखंडी सूचना अधिकार मंच आपसे राज्यहित में जनता हित में महिला हित में आपसे अनुरोध करता है कि आप जल्द से जल्द अब इन अयोगो का गठन करने का कृपा करे ताकि इन अयोगो के माध्यम से जनता को लाभ और न्याय मिल सके
आपका ही विश्वासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!