12-13 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मैजिक पलटी, फटा टायर

तीन स्कूली बच्चे हुए घायल, एक की हालत नाजुक किया रेफर

एबीएसए जैथरा ने किया निरीक्षण

अलीगंज। जहां एक तरफ शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद यातायात जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है कि यातायात नियमों का पालन करें लेकिन ठीक इसके विपरीत यातायात नियमों का पालन करने की वजह चालक गाड़ियों को हवाई जहाज बना देते हैं जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मैजिक तेज रफ्तार के कारण टायर फटने से पलट गई जिससे स्कूली तीन बच्चे घायल हो गए जिसमें एक की हालत को नाजुक देखते हुए रेफर किया गया।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के तथागत जूनियर मॉडल स्कूल के 12-13 बच्चों को लेकर मैजिक वीरपुर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार होने के कारण टायर फटने से राई रोड स्थित रामसरन डिग्री कॉलेज के पास मैजिक पलट गई और मैजिक में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना को देख तुरंत पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने उपचार हेतु नजदीकी क्लिनिक लेकर आए।

जिसमें 7 वर्षीय छात्र निशांत पुत्र पवन निवासी वीरपुर के हाथ में फैक्चर तथा सिर में चोटे आई है जिसको ईलाज के लिए फर्रुखाबाद रेफर किया गया है। अन्य बच्चों को मामूली चोटे आई जिनको स्कूल प्रशासन द्वारा फर्स्ट ट्रीट के बाद अवकाश दे दिया गया। वही एबीएसए जैथरा नेत्रपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया और बच्चों के हाल-चाल को जाना गया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!