ब्यूरो चीफ हिमांशु सिंह राजपूत/नवयुग समाचार
हटा /दमोह मध्य प्रदेश: योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता आदिशक्ति जगतजननी जगदंबे मां के आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंन्चज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में उपकाशी हटा नगर के मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरीशंकर मंदिर परिसर हटा में महाआरती का आयोजन हुआ।
जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संगठन की विचारधारा बताते हुए संबोधित किया कि नशामुक्त जीवन अपनाओं, अपना जीवन खुशहाल बनाओं।
मां की साधना आराधना करें और सगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी द्वारा दी गई भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा को जीवन में उतारें। गुरुवर श्री ने कहा है कि नशा-मांशाहार से मुक्त चरित्रवान जीवन ही सुख शांति का आधार है।
यदि मानव जीवन को संवारना है, तो परम पूज्य गुरुवर जी की विचारधारा को आत्मसात करना होगा। अंत में शक्ति जल एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संगठन के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारिओं की उपस्थिति रही।