ग्राम गिगौरा से सिरसा कलार तक महा कलश यात्रा का किया गया आयोजन

51 कुंडी महायज्ञ का आयोजन दिनांक 16 जून से 22 जून तक इसके बाद 23 जून को विशाल भंडारे का अयोजन

कुठौंद जालौन! ग्राम गिगौरा में हुई माता मंदिर पर 51 कुंडी महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो गया है इसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 16 जून दिन रविवार को मां कलश यात्रा का आयोजन किया गया ग्राम गिगौरा से लेकर सिरसा कलार ,खोडन ,जरगांव होते हुए भूरी माता मंदिर गिगौरा पहुंचे!

इस आयोजन में यज्ञपति वंदना सिंह चौहान पत्नी रविंद्र सिंह चौहान, एवं परीक्षित का दायित्व निर्वाहन कर रहे सुरेश सिंह भदौरिया एवं अभिलाषी देवी तथा कथावाचक पंडित अंकुश जी महाराज (औरैया) के द्वारा भागवत कथा ज्ञान का अनुसरण किया जाएगा और इस महायज्ञ में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज महंत सरकार ,श्री श्री 1008 महंत निर्भय दास दूधाधारी महाराज, कलश यात्रा में रथ,घोडा़, बैंड बाजा के साथ लगभग सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

और इतनी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से थाना अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव मय पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि गत रखते हुए यात्रा में मुस्तैद रहे!

गिगोरा की ग्रामवासी तथा समस्त क्षेत्रवासी ग्राम प्रधान हेमलता सिंह चौहान, रोजगार सेवक दीपू सिंह चौहान, अनिल सिंह जिला पंचायत सदस्य सहित कई सभ्रांत लोग कलश यात्रा में मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *