माईसेम सीमेंट के पदाधिकारियों ने ठेकेदार-राजमिस्त्री को किया सम्मानित

सम्मान समारोह में करीब 200 टूलकिट की गई वितरित


अलीगंज। माईसेम सीमेंट कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा ठेकेदार, राजमिस्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ठेकेदार राजमिस्त्रियों का फूल मालायें पहनकर व टूलकिट वितरित कर सम्मानित किया। वही राजमिस्त्रियों व ठेकेदारों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया।

विकासखंड अलीगंज के ईदगाह रोड स्थित सुनील कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता एजेंसी के प्रतिष्ठान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिमा के समझ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में ठेकेदार/राजमिस्त्री के साथ माईसेम सीमेंट ने न्यू प्रोडक्ट माइसेम पावर शील्ड सीमेंट की शुरुवात की है। जिसमे लगभग 300 लोगो की उपस्थिति रही।

इस दौरान माईसेम सीमेंट कंपनी आगरा से आए एरिया इंचार्ज राहुल सुराना ने कंपनी के इतिहास एवं विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

मीटिंग के दौरान कम्पनी की तरफ से प्रदेश के टेक्निकल हेड राकेश खंडेलवाल ने माइसेम सीमेंट के नए उत्पाद पावर शील्ड के बारे में जानकारी दी और साथ ही नए प्रोडक्ट की तकनीकी गुणवत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। अंत में कंपनी के सीएफ तुषार वार्ष्णेय ने सभी को संबोधित करते हुए सभी का अभिनंदन व्यक्त किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद अनवार, अंकित खंडेलवाल, मोहम्मद हसीब सहित ठेकेदार व राजमिस्त्री उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *