पुलिया धंसने की वजह से गांव का टूटा संपर्क
आपसी सहयोग से ग्रामीणों ने पुलिया में डलवाई मिट्टी
पुलिया निर्माण में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर रहे मनमानी
मामला जनपद एटा के विकास खंड अलीगंज थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव का है जहां को जोड़ने बाली पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से पुलिया ने ट्रेक्टर ट्राली गिर पड़ा जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।ग्रामीणों ने बताया की पुलिया एक वर्ष से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है।पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते पुलिया का निर्माण अतिशीघ्र नहीं हो पा रहा है।गांव के सत्यप्रकाश ने बताया की क्षतिग्रस्त पुलिया में ट्रेक्टर ट्राली गिर पड़ा हादसा होते होते बचा ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मिट्टी डालकर कर आवागमन शुरू किया है उपरोक्त मामले से क्षेत्रीय माननीयों को भी अवगत करवा दिया गया है।गांव के ही रहने वाले अशोक कुमार ने बताया की स्कूली बच्चों को आने जाने में असुविधा का समाना करना पड़ रहा है।इलाज को जाते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हम चाहते है की जल्द ही पुलिया का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाया जाए।
गांव के ही बुजुर्ग रमेश सिंह ने बताया की पुलिया एक वर्ष से जर्जर पड़ी हुई है।बाजारों को फसल ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं हमारी मांग है की जल्द से गुणवत्तापूर्ण पुलिया का निर्माण करवाया जाए।
पुलिया के निर्माण के संबंध में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की पुलिया संबंधी शिकायत संज्ञान में आई है ।अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है जल्द ही पुलिया का निर्माण करवा दिया जाएगा। ऐसे में तय समय सीमा के अंतर्गत अगर पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मामले पर लोकनिर्माण विभाग के जे ई रामवरन यादव ने बताया की पुलिया निर्माण के लिए किसी भी निधि से बजट नहीं है।फिलहाल पुलिया में पाइप डालकर मार्ग सुचारू किया जाएगा ।जब ग्रामीणों द्वारा पुलिया का गुणवत्तापूर्ण निर्माण संबंधी बातचीत हुई तो उन्होंने कहा की शासन से अभी कोई ऐसा फंड नहीं जारी किया गया है।जिससे ग्रामीणों की इच्छानुसार निर्माण करवा दिया जाए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर