*वनडे मैच में हुई बड़ी सुरक्षा में चूक, नकली टिकटों की बिक्री और बड़े पैमाने पर टिकट की कालाबजारी, झारखंड की छवि पर एक कलंक है-विजय शंकर नायक

रांची 01 दिसम्बर 20 25
वनडे मैच में हुई बड़ी सुरक्षा में चूक, नकली टिकटों की बिक्री और बड़े पैमाने पर टिकट की कालाबजारी, झारखंड की छवि पर एक कलंक है, नैतिकता के आधार पर अजय नाथ शाहदेव , अजय पाण्डेय इस्तीफा दे और झारखंड और देश भर के क्रिकेट प्रेमियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे |

भारत-दक्षिण अफ्रीका प्रथम वनडे मैच में हुई बड़ी सुरक्षा चूक,नकली टिकट , टिकट कालाबजारी एवं अव्यवस्था पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय नाथ सहदेव एवं अजय पाण्डेय तत्काल जवाबदेही लेते हुए नैतिकिता के आधार पर अपना इस्तीफा दे तथा झारखण्ड एवं देश के किरकेट प्रेमियों से तुरंत सार्वजनिक माफी मांगे |

उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही | इन्होने यह भी आगे कहा की रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 30 नवंबर 2025 को खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्रथम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को जिस तरह की अव्यवस्था, सुरक्षा में चूक, नकली टिकटों की बिक्री और बड़े पैमाने पर टिकट कालाबजारी का सामना करना पड़ा, वह न केवल झारखंड की छवि पर एक कलंक है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के माथे पर भी बदनुमा दाग है।

श्री नायक ने आगे कहा की हजारों की संख्या में दूर-दराज से आए दर्शकों को स्टेडियम के बाहर घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा, कई लोगों के पास वैध टिकट होने के बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया, जबकि नकली टिकट रखने वाले लोग अंदर तक पहुँच गए। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिखी और कालाबाजारियों ने खुलेआम मनमानी की। यह सब कुछ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की घोर लापरवाही और नाकामी का जीता-जागता प्रमाण है।इस पूरे प्रकरण की नैतिक जिम्मेदारी झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव एवं उपाध्यक्ष श्री अजय पाण्डेय पर सीधे तौर पर आती है।

क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ और राज्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की साख को ठेस पहुँचाने के लिए दोनों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए तथा झारखंड और देश भर के क्रिकेट प्रेमियों से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।हम मांग करते हैं कि :श्री अजय नाथ शाहदेव (अध्यक्ष, JSCA) एवं श्री अजय पाण्डेय (उपाध्यक्ष, JSCA) तुरंत इस्तीफा दें।

श्री नायक ने आगे कहा की इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पारदर्शी टिकटिंग सिस्टम और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। क्रिकेट सिर्फ़ खेल नहीं, झारखंड की जनता का जज़्बा है। इसे कलंकित करने वालों को कोई माफ़ी नहीं दी जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!