कुठौंद जालौन : ब्लॉक से अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने बहिनों भाइयों के साथ निकाली गई,, अक्षत शोभा यात्रा , श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के आए पीले अक्षत की विशाल कलश यात्रा ब्लॉक स्थित पातालेश्वर शंकर जी मंदिर से मुख मार्ग- बाजार होते हुए पावर हाउस पहुंचकर इसका समापन किया गया ,,
अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि पर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद श्रीराम लाल गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे , इसी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है,,
हर हिंदू अपने आप को गौरान्वित
महसूस कर रहा है, मंदिर निर्माण का कार्य सर्व समाज के सहयोग से पूर्ण होने जा रहा है, अयोध्या धाम में इस पावन कार्यक्रम के सहभागी बनने के लिए निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत,पीले चावल, श्रीराम भक्तों को दिए जा रहे हैं, इसी को लेकर ग्रामीणों में भी यह अक्षत कलश पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में पीले वस्त्र धारण कर हाथों में श्रीराम की पताका फहराते हुए जनमानस लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर भाग लिया यात्रा में बड़ी संख्या में जयश्री राम के जयकारों से वातावरण गुंजयमान हो उठा ! श्री राम यात्रा में अभिनव दीक्षित गौतम त्रिपाठी, नरेन्द्र महन्त,विवेक कुशवाहा, अमित नीखरा,बबलू गुप्ता,अमित तिवारी, अनिल पाल, आदित्य नीखरा,अमित गुप्ता, अतुल, अवनीश तिवारी वरूण शुक्ला, पूजा शुक्ला,नेहा, नैंसी, रानी देवी,सुनीता आदि लोग हजारों जनमानस लोग मौजूद रहे !