मटेरा थाना क्षेत्र अन्तरगति शंकरपुर चौराहा पुलिस बूथ परिसर में आने वाले होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बहराइच
मटेरा थाना क्षेत्र अन्तरगति शंकरपुर चौराहा पुलिस बूथ परिसर में आने वाले होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। थाना अध्यक्ष मदन लाल सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग, प्रधान व बीडीसी सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पीस कमेटी बैठक में होली और जुमा की नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने पर रायमश्वरा किया गया। शंकरपुर बूथ में पीस कमेटी की मीटिंग में क्षेत्र के ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पँचायत सदस्य और सम्मानित गणों को आमंत्रित किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित रहे थाना अध्यक्ष मदन लाल ने स्थानीय लोगों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेते हुए पूछा कि यदि उनके क्षेत्र में अन्य किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी हो तो उसके बारे में वह अपनी बात रख सकते हैं।लोगो से बात चीत करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ अनवारुल रहमान ख़ान कहा की ये संयोग है की होली और जुमे एक दिन पड रहा ये हम लोगो का सौभाग्य आगे लोगो से कहा कि होली और जुमे की नमाज को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *