सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चलाए गए स्वच्छता अभियान में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, मेयर प्रमिला पांडेय और विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने झाड़ू लगाई ।
मंत्री नंदी की अगुवाई में गंगा बैराज में किए गए इसके शुभारंभ के बीच वहीं, नगर निगम, केडीए, पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य समेत सभी विभागों में बढ़चढ़ कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। खास बात यह भी की आज की इस स्वच्छता अभियान के दौरान मंत्री, विधायक या मेयर का फोकस प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचा ने में रहा जिसके बाद वहां से निकल गए।
यहां के सभी 110 वार्डों में पार्षदों ने स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस बीच मंत्री गोपाल नंदी ने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जाने की भी अपील की। कुछ इसी आशय के विचार मेयर प्रमला पांडेय और विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी व्यक्त किए ।