अलीगंज. अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवकुमार सिंह ने नियमित टीकाकरण को लेकर सत्र निरीक्षण किया. गुरुवार को अलीगंज स्थति दो गाँवो में स्वयं जाकर नियमित टीकाकरण को लेकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुछ दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने ढीवेया अख्तियार पुर व कंचन पुर में सत्र टीकाकरण का निरीक्षण किया. जो सुविधा स्वास्थ्य केंद्र से दी गयी वह ठीक पायी गयी सभी स्टाप मौजूद था.
बताया गया कि छाया सत्र निरीक्षण में मरीजों को दी जाने वाली दवाये मौजूद मिली एएन एम गीता यादव आशा व आँगन बाड़ी मौजूद रही उन्होंने दिशा निर्देश दिये कि 0-से 5वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण होना चाहिए कोई भी बच्चा न छूटे साथ ही गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए कोई भी लापरवाही न वरती जाये शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश