नवयुग समाचार
पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा जनपद अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद बहराइच के समस्त ट्रांसपोर्टरों, भट्टा मालिकों तथा बस ऑपरेटरों के साथ गोष्ठी की गई एवं अवगत कराया गया कि दिनांक 20,21 व 22 जनवरी को वाहन अयोध्या नहीं जायेंगे तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव सिसौदिया मौजूद रहे।