अधीक्षक ने आशाओं को सघन जागरूकता अभियान के दिए निर्देश
अलीगंज सीएससी पर आशाओं की एक बैठक अधीक्षक डॉक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसके तहत बीमारियों के प्रति संघन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षक ने आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र में छह रोग एड्स मलेरिया बुखार आदि के लिए जागरूक करें । और लोगों को बताएं कि यह बीमारी ला इलाज बीमारी नहीं है।
इन बीमारियों का सही समय पर उपचार मिलने पर मरीज पूर्णता स्वस्थ हो जाता है। अधीक्षक ने कहा बुखार या अन्य किसी बीमारी जो लंबे समय से है। उसको सी एच सी पर लाकर जांच कराई जाए ताकि उसे सही समय पर उपचार देकर ठीक किया जा सके। उन्होंने आशाओं से कहा कि आप लोग घर-घर जाकर लोगों को इस संबंध में जागरूक करें ।
तथा किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को जांच हेतु चिकित्सालय ले जाने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर STS विपिन पाठक एसडीएलएस सुधीर कुमार LT वाजिद अली आईटी रविंद्र पाठक तथा आशा कर्मचारी मौजूद रही।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर