सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र अलीगंज में आयोजित की बैठक। पात्र लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड।

अलीगंज! अलीगंज मे सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर आशा वहुँओ के साथ बैठक आयोजित की गयी। बुधवार को सीएचसी अलीगंज पर आयुष्मान भव कार्य करम के त ह त सर्वप्रथम उद्घाटन किया गया उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पति डा अशोक रत्न शक्य ने फीता काटकर किया। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा गरीबो को मिलने बाली प्रत्येक सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। वही गरीबो को इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नही होता है पैसे की कमी के चलते वह अपना इलाज ठीक से नही करवा सकते।

ऐसे मे भारत सरकार ने गरीबो के इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड की योजना चलायी है। जो काफी समय से चल रही है। इसी योजना आयुष्मान भव के कार्य करम पाख बड़ा 17 से शुरू हो रहा है। आशा को घर घर जाकर पात्र लोगों के आई डी लेकर प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक उपकेंद्र पर आयुष्मान कार्ड मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गेर संचारी व संचारी निशुल्क उपचार तथा 2 अकटूबर को प्रत्येक सीएचसी पीएचसी पर आयुषमान भवः का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर डॉ अशोक रत्न शाक्य सीएचसी प्रभारी डॉ अश्वनी मित्तल डॉ सर्वेश कुमार श्वेता सिंह नरेन्द्र शर्मा डॉ सुलेमान खान विमल कुमार आर्यन कुमार सहित अन्य लोग आशा आंगनवाड़ी की मौजूदगी रही।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *