अलीगंज तहसील सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर की बैठक

उप जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अलीगंज।विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा तहसील अलीगंज स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी के द्वारा तहसील अलीगंज स्थित सभागार में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के सन्दर्भ में बैठक आहूत की गयी, जिसमें राजनैतिक दल, प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 का कार्य समस्त बीएलओ द्वारा किया जा रहा है तथा प्रत्येक बूथ पर मृतक मतदाताओं के नाम फॉर्म-7 के माध्यम से हटाये जा रहे हैं। आयोग के निर्देशानुसार मृतक मतदाताओं का सत्यापन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करते हुये जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी बेवसाईट से मृतक मतदाताओं की सूचना भी एकत्रित करके सत्यापन किया जा रहा है। आज की इस बैठक में समस्त उपस्थित राजनैतिक दल, प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 में अब तक किये गये कार्यों की सूचना उपलब्ध करायी गयी। अब तक किये गये कार्यों पर सभी ने संतोष व्यक्त किया, साथ ही मृतक मतदाताओं के सम्बन्ध में बीएलओ द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से सभी को अवगत कराया गया। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी बेवसाईट से प्राप्त मृतकों की सूची भी सभी को उपलब्ध करायी गयी, साथ ही सबसे अनुरोध किया गया कि यदि किसी बूथ पर कोई मृतक मतदाता का नाम अपमार्जन होने से छूट गया हो, तो इस सम्बन्ध में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसका सत्यापन कराकर आयोग की मंशानुरूप शत-प्रतिशत मृतक मतदाताओं का अपमार्जन सुनिश्चित किया जा सके। उक्त बैठक में जिला महामंत्री आशीष राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष सपा सुभाष शाक्य, जितेंद्र नाथ सक्सेना एडवोकेट, बसपा से मदन लाल राणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी बीएलओ मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!