डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र परिवारों को सूची में सम्मिलित किये जाने से सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने से सम्बन्धित बैठक विकास खण्ड अधिकारियो एवं एडीओ/वीडियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्रता की शर्तो में किये गये संशोधन के बाद जनपद के सभी विकास खण्ड़ों के प्रत्येक गाँव में सर्वे कर पात्रता की श्रेणी में जुड़ सकने वाले नये लाभार्थियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाये तथा सूची का गाँवो में प्रदर्शन भी किया जाये जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए स्वतः पात्रता के अन्तर्गत आने वाले सभी परिवारों को पहले से भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके बावजूद अब सरकार द्वारा पात्रता की शर्तो में संसोधन करते हुए ऐसे परिवारों को भी पात्रता की श्रेणी में लाये जाने हेतु सर्वे कराया जाना है। जिनके पास वर्तमान में निर्धारित 10 मानक के अन्तर्गत न आते हो जैसे पात्रता हेतु मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन न हो, यन्त्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण न हो, 50 हजार रूपया अथवा इससे अधिक की के0सी0सी0 धारक न हो, परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो, गैर कृषि उद्यमों में सरकार द्वारा परिवार पंजीकृत न हो, परिवार में कोई सदस्य 15 हजार रूपये से अधिक प्रतिमाह न कमा रहा हो, परिवार आयकर न देता हो, परिवार आयकार अथवा व्यवसायकर न देता हो, परिवार के पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो तथा परिवार के पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो। उक्त के अतिरिक्त सभी परिवार जिनके पास पक्का मकान नही है वे अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्र होगें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेस-वार्ता करते हुए इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी, जिससे सभी पात्र व्यक्तियों/परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, खण्ड विकास अधिकारीगण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!