
संतकबीरनगर । मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत धर्मसिंहवा में हाजी जैनुल्लाह इण्टर कॉलेज (HJIC) बढ़या के प्रबंधक एहसान खान ने एक सराहनीय पहल की। विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 6 की छात्रा मेहद नूर ने 88% अंक पाकर टॉप किया।
टॉपर छात्रा मेहद नूर को एक दिन के लिए HJIC विद्यालय का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। पदभार संभालते ही मेहद नूर ने पूरे दिन विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन किया।
सुबह की प्रार्थना सभा में उन्होंने छात्रों को स्वच्छता का ध्यान रखने, निर्धारित ड्रेस कोड में आने और धूम्रपान से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर सभी को शपथ भी दिलाई। प्रधानाचार्य के रूप में मेहद नूर ने सभी कक्षाओं का नियमित निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि कोई भी पीरियड खाली न रहे। यह अनोखी पहल महिला सशक्तिकरण और छात्रों को नेतृत्व कौशल सिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।