ब्लॉक पटेरा /जिला दमोह मध्य प्रदेश
स्टेड हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह / नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
दमोह : ब्लॉक पटेरा के अंतर्गत शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक पटेरा के सदस्यों कार्यकर्ता रास्ते में दो पेटी लाल मसाला एवं 13पाव प्लेन अवैध शराब पकड़ी है| आरोपी का नाम राहुल बर्मन पिता नंदू बर्मन निवासी ग्राम कुंडलपुर डीलक्स मोटरसाइकिल से ले जा रही था। कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते हुए अवैध शराब पकड़ी है| एवं भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बने हुए हैं। जब से अवैध शराब का कारोबार फलता फूलता बढ़ता जा रहा है। खुली चुनौती दी है | कि आपकी नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार चल रहा हैं| एवं कार्यकर्ताओं का कहना है की शराब माफिया गांव गांव में ले जाकर शराब कारोबार कर रहे हैं।एवं आपने अभी तक अवैध शराब पर रोक लगाई नहीं गई है। और अपने धार्मिक स्थलों की लाउड स्पीकर पर रोक लगा दी गई है। एवं अगर आपको करना था तो वेद शराब और अवैध शराब पर रोक लगानेथी। एवं भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक शराब बंद नहीं हुई तो शराब पकड़ना यूं ही भरना शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।।