जिला दमोह पथरिया अंतग॔त
——————————–
जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
दमोह -:पथरिया। शक्तिपुत्र जी महाराज के निदे॔शन में नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत जेरठ चौकी पथरिया थाना अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं ।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा. पथरिया एवं दमोह के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई 3 पेटी अवैध शराब 50 पाव संफेद प्लेन 100 पाव लाल मुसाला आरोपी शराब फेक् कर फरार हो गए आरोपी हीरो काले कलर की एचएफ ‘डीलक्स गाड़ी से अवैध शराब ले जा रहे थे स्थान किशनगंज रोड ग्राम चिरौला पुलिस थाने जाकर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मागं की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि शराब बद करो वरना यूँ ही
शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पूर्णता कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए माफिया के ऊपर एवं कार्यवाही नहीं की गई तो 1 महीने के अंदर-अंदर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विशाल आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|