प्रदेश व केन्द्र सरकार के विरोध में एक्टू द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित दिया गया ज्ञापन

उरई(जालौन)।ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के प्रदेश आवाहन के तहत पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर मुख्यालय पर राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजे गए हैं जिसमें जनपद जालौन द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर एक्टू नेताओं के नेतृत्व में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष काम रेड राम सिंह चौधरी ने कहासरकार और प्रशासन की मिली भगत के चलते ड्राइवर के विरोध में बने 143 सांसदों के निलंबन के बाद काले कानून पर सरकार फैला रही है भ्रम पहले कानून पास किया अब लागू करने के लिए श्रम संगठनों ट्रेड यूनियन एवं ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर यूनियन को लॉलीपॉप पकड़ा कर गुमराह कर रही है

संसद में पास होने वाले कानून पर सरकार गोल-गोल जवाब दे रही है झांसा देने वाली मोदी सरकार ने जिस तरीके से कृषि कानून को लागू कर किसानो से पूरे 1 वर्ष आंदोलन चलने के बाद 700 से अधिक किसानों की शहादत के बाद कानून की वापसी की थी इस तरीके से अब जब पूरे देश में ड्राइवर की हड़ताल से हाहाकार मच गया और देश की अर्थव्यवस्था गद्दे में चली गई वैसे भी देश कर्ज के बोझ से कराह रहा है देश के प्रत्येक नागरिक पर एक लाख से अधिक का कर्ज़ होने के बाद डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया का नारा देकर अर्थव्यवस्था को मजबूत बताया जा रहा है

कृषि काले कानून के बाद आज ड्राइवर के लिए यह काला कानून 10 वर्ष का सजा 7 लाख का जुर्माना के लिए संसद में कानून पास करना असंवैधानिक संविधान विरोधी नहीं जन विरोधी है मोटरसाइकिल चलाने से लेकर ई रिक्शा चलाने से लेकर ट्रैक्टर चलाने से लेकर कार मोटर ट्रक रेल हवाई जहाज इत्यादि मजदूर किसान नौजवान छात्र महिला पुरुष डीएम एसडीम एसपी चपरासी क्लर्क सभी वाहन चलाते हैं और यह एक्ट काला कानून सभी के ऊपर लागू होता है इसलिए आंदोलन में सभी शामिल है जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक एक्टू संघर्ष करेगा90 फीस दी जनता ड्राइविंग करती है ड्राइवर के लिए बना काला कानून जनता के लिए ही जन विरोधी है आज फिर झांसा और जुमला देने वाली सरकार के खिलाफ कानून वापसी के लिए आज जिला अधिकारी के माध्यम से फिर पूरे प्रदेश में ज्ञापन भेजा गया है जिसमें एक्टू राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्षकामरेड राम सिंह चौधरी एक्टू जिला सचिवकामरेड हरिशंकर कामरेड संजय गौतम ऑल इंडिया ड्राइवर ऑर्गेनाइजेशन सहसंयोजक उत्तर प्रदेशकामरेड जिला उपाध्यक्ष एक्टूलखन राज जितेंद्र कामरेड हीरा सिंह कामरेड रामबाबू सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!