अलीगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी ने जज्जर लाइन सही कराने एवं विद्युत अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करने के संबंध में एक ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग अलीगंज को दिया है।
भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम किसान उपभोक्ताओं को जज्जर लाइन होने के कारण सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है एवं बार-बार तार टूटने से हर समय जान व माल का खतरा बना रहता है इसको बदलवाना अति आवश्यक है न बदलवाने की स्थिति में किसी प्रकार की जान व माल का हादसा हो सकता है।
वही भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा चेकिंग के नाम पर सीधे व गरीब उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करना धंधा बना लिया है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाये। अन्यथा की स्थिति मे भारतीय किसान यूनियन स्वराज अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश