किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम अलीगंज को दिया ज्ञापन

अलीगंज।भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता को सौपा है।

भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि एमएसपी गारन्टी कानून आवाज की सबसे अधिक जरूरत है। केन्द्र सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है ऐसे में केंद्र सरकार इस मामले में नई कमेटी का गठन कर इस कानून को तत्काल अमली जामा पहनाये। फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को केन्द्र सरकार लागू करे।

इसके लिए सी टू प्लस 50 के फारमूले को लागू किया जाए। देश में एक अलग से किसान आयोग का गठन किया जाये। छोटी जोत के किसानों के लिए अलग से योजना बनाई जाये। उनके परिवारीजनों के स्वास्थ और उनके बच्चों को शिक्षा का अलग से उचित प्रबन्ध हो । झुट्टा पशुओ को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी पट्टे की जमीनों पर अस्थाई पर गौशालाये बनाई जायें। जिससे खेती और जान माल की सुरक्षा भी हो सके ।

भूमि अधिग्रहण की निति को किसानों के अनुकूल बनाया जाये। गांव के उजड़ने की कीमत पर उन सभी ग्रामीणों के उत्थान के लिए विकास योजना बनाने के साथ ही बाजार भाव में जमीनों के मुआवजे के भुगतान की व्यवस्था की जाए। ग्राम भगवतीपुर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद में हुई दो युवतीयों की हत्या की जांच सीबीसीआईडी द्वारा कराई जाये। ज्ञापन देने वालों में रवि पाल सिंह, अतर पाल सिंह, ऋषि यादव, डॉ दीप सिंह, अरविंद पाल, निर्दोष पाल, बेचेलाल, योगेश पाल, अमर सिंह और हरिविकास मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *