एसआरएसऐकेडमी बेलहर कला में वार्षिकोत्सवसमारोह का आयोजन , मेधावी छात्रों को मिले पुरस्कार

संतकबीरनगर।विकास खण्ड बेलहर कला के नगर पंचायत बेलहर में वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप नगर पंचायत बेलहर कला के चेयरमैन सुरेन्द कुमार निषाद रहे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। ततपश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल के प्रबंधक टुनटुन राय के द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र रामचरित मानस व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में मुख्य रूप से चेयरमैन व सभी सभासदों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इसके उपरांत कार्यक्रम का मंच संचालन अनुराग पाण्डेय व स्कूल की टॉपर समीक्षा राई,अर्पित राय ने किया। मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,उपस्थित अन्य अतिथियों एवं प्राध्यापक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में सत्यम शिवम सुंदरम नृत्य, मराठी नृत्य,मीनार नृत्य,पंजाबी नृत्य,होली नृत् व अन्य कार्यक्रमों से बच्चो ने जमकर वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की संयोजिका एवं कार्यक्रम के संयोजन करने वाले सभी प्राध्यापक गणों को उनके सहयोग एवं समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही कम समय की तैयारी में वार्षिकोत्सव अत्यंत कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होने कहा कि छात्राओं ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें देश की विविधता में एकता की संस्कृति की झलक थी। उन्होंने सभी छात्राओं को आगामी परीक्षा की शुभकामना देकर अपना वक्तव्य समाप्त किया।


इस अवसर पर मेंहदावल तहसीलदार आनन्द कुमार ओझा,सेतबान राय,हरिनाथ कन्नौजिया,राधेश्याम यादव,भूपेंद्र सिंह,महेंद्र नाथ राय,सुभाष राय,राजू उपाध्याय,प्रेम लता राय,चंदशेखर,दयाशंकर राय,निरंकार मिश्रा,गजेंद्र यादव,अरुण कुमार राय,दीनानाथ चौधरी,दिलीप कुमार,लक्ष्मण कनौजिया,मो समीर, सतीश राय,प्रशांत राय, सुखवीर,कन्तराम, राजू वर्मा, सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *