
संतकबीरनगर।वृहस्पतिवार को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में आयोजित कक्षा -10 के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए भी प्रेरित किया गया।
हाईस्कूल छात्र छात्राओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आदर्श त्रिपाठी 81.83%,इशांत कांदू 81.5%,देवांश त्रिपाठी 81.17%,राज 79.33%,कशिश कांदू 79.17%,मो जीशान 78%,मो दानिश 74.83%, सौम्या 73.5%,नेहा 72.83% व अर्चना 71.83% को प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय व शिक्षकों द्वारा शील्ड मेडल देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में आशीष कुमार, किरन वर्मा, अमरजीत, अजय कुमार, सुरेन्द्र नाथ, कृष्ण मुरारी पाण्डे, मीरा पाण्डे, अब्दुल करीम रिजवान, धर्मवीर चौधरी, गुलाम वारिस सहित अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।