सम्मान पाकर विद्यार्थियों के खिले चहरे
अलीगंज के सरौठ रोड स्थित एलएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए शुक्रवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री श्याम प्रकाश शाक्य जी रहे अतिथियों का छात्र छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शाक्य ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को दीवाल घड़ी देकर के सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक सत्य प्रकाश शाक्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की मेहनत एक लगन से हर राह आसान हो जाती है
प्रतिभा पत्थर फाड़कर निकलती है उसे कोई रोक नहीं सकता सही मार्गदर्शन में मेहनत करने वाले विफल नहीं होते वही प्रधानाचार्य सुशील शाक्य ने कहा कि हाई स्कूल में सत्य प्रतिशत अंक लाकर के बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है और छात्र-छात्राओं को आगे की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा तभी वे जीवन में सफल हो पाएंगे सहायक अध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है अगर आप अपना सत प्रतिशत समय किसी चीज में देते हो तो उसका फल आपको अवश्य मिलता है
इस दौरान मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किये सुनैना शाक्य 89.33%, रिचा 87.33%, ज्योति 87.33%, किमी 85.33%, रश्मी, सपना प्रशांत कुमार, स्वार्थी, छवि, रिचा, रूप कुमार, अनामिका, श्वेता, सोनम, अनमोल, शिवा को उपस्थित स्कूल के सभी स्टाफ के द्वारा दीवाल घड़ी मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान मंच पर उपस्थित संरक्षक महोदय ने बच्चों के अंदर जोश भरा कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का भी परीक्षा परिणाम में अहम योगदान है उन्हीं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया इस दौरान सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त करते हुए पेन दे करके सम्मानित किया मौके पर शिक्षक अनार सिंह शाक्य, अनुज कुमार कन्हैयालाल अशोक कुमार रामेंद्र सिंह सौरभ कुमार रामनाथ सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश