राज्यमंत्री, सांसद व विधायक अंतिम संस्कार में हुए शामिल, की शोक संवेदना व्यक्त

परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद का दिया भरोसा

एटा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश संदीप सिंह, राज्य मंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान, क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसा पहुँचकर मृतक पारिवारीजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने मृतकों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के उपरांत परिवारीजनों से घर जाकर वार्ता करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं मृतकों के परिवारीजनों को सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जनपद कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र की चौकी दरियाबगंज में गंगा स्नान को जा रहे ग्राम कसा, रोरी, बनार थाना जैथरा के श्रृद्धालुओं की हृदय विदारक दुर्घटना में हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।

मृतकों के शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रूपये प्रति व्यक्ति व दैवीय आपदा कोष से चार लाख रूपये प्रति व्यक्ति तथा घायलों के उपचार हेतु पचास हजार रूपये प्रति व्यक्ति की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गयी है। मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्थाओं के उपरांत सभी 23 मृतकों का मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।

उक्त मोके पर एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर सुश्री भावना, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर राम नयन, क्षेत्राधिकारी अलीगंज, तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार, तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारीगण, भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!