शरारती तत्वों ने किया बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित

जानकारी के उपरांत ग्रामीणों में फैला रोष, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर पुनः उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने की पुलिस प्रशासन द्वारा कही गयी बात


कानपुर नगर: जहां एक तरफ पूरा कानपुर श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आनन्द में डूबा हुआ था तो वहीं हमारे बीच कुछ एसे भी अराजक तत्व है जो शहर की शांति को लगातार भंग करने की कोशिश में लगे रहते है। गनीमत यह कि शहर के चौकन्ना पुलिस प्रशासन की तत्काल कार्यवाही के कारण कई बार अप्रिय घटना होने से बच जाती है। इसी प्रकार एक और घटनाक्रम में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकी जी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाते हुए खंडत कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा नई मूर्ति स्थापित कराने की बात के बाद नाराज ग्रामीण शांत हुए।
जानकारी के अनुसार थाना नरवल क्षेत्रके गांव दलपतपुर में सोमवार की देर रात कुछ शरारती तत्वो ने गांव के बाहर लगी बाबा साहेब में मूर्ति को खंडित कर दिया। अंबेडकर जीकी प्रतिमा का एक हाथ तोड दिया गया था। सुबह जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो बडी संख्या में वहां ग्रामीण उपस्थित हो गये और नारेबाजी करने लगे। हंगामें की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गयी और नाराज ग्रामीणों को किसी प्रकार शांत कराया। एसीपी चकेरी का चार्ज संभाल रहे एसीपी कलक्टरगंज ने बताया कि घटना की जनाकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया गया यह कार्य दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों से बात कर उसी स्थान पर नई मूर्ति लगवाने की बात कही गयी है और ग्रामीणों को शांत कराया गया है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!