अतिक्रमण हटाने गई व्यापारियों से नोंकझोंक, विधायक ने भी किया विरोध

अलीगंज। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची पालिका टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। पहले व्यापारियों से नोंकझोंक हुई और बाद में मौके पर पहुंचे विधायक सतपाल सिंह ने कार्रवाई को गलत बताया। डीएम के सामने बात रखते हुए कर्मियों पर कार्रवाई कराने की बात कही है। विधायक का कहना है कि गरीबों पर कार्रवाई हो रही है जबकि यह सीमा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नहीं आती है।

कसबा के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण व्याप्त है। अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लग जाता है। जाम में लोग घंटो तक फंसे रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास होती है। अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले ह अखबार प्रमुखता से खबर एक छापी थी। खबर को संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद की टीम, तहसीलदार, पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने लगे। अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों से पालिका के कर्मियों में नोंकझोंक शुरू हो गई। व्यापारियों ने अभियान का विरोध किया। काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

नालियों के ऊपर बनी सीढ़ियां को तोड़ा गया। इसे लेकर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। मामले की जानकारी विधायक सत्यपाल सिंह को लगी। वह भी मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई का विरोध किया। कार्रवाई को गरीबों का शोषण का बताते हुए डीएम से शिकायत की बात कही। आरोप लगाए है कि गरीबों को परेशान किया जा रहा है। मामले में डीएम के सामने बात रखते हुए कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। अभियान के दौरान तहसीलदार नीरज कुमार, नायव तहसीलदार अरविन्द गौतम, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, पालिका की टीम मौजूद रही।

क्रॉसर
विधायक ने कार्रवाई का किया विरोध, बोले गरीबों पर हो रही कार्रवाई
सीमा नगर पालिका में नहीं आती, जहां पर जाम, वहां पर नहीं पहुंचता कोई
मामले में डीएम के सामने रखेगे पूरी बात, कार्रवाई कराने की बात कही

वर्जन
जो भी रशीदें काटी गई गई है वह सब नगर पालिका परिषद के तहत ही काटी गई है। किसी की गलत पर्ची कटी होगी। उनके रूपये वापस किए जाएंगे। कसबा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सड़क से अतिक्रमण खुद ही हटा लें। जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
कृष्ण प्रताप सरल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अलीगंज.

पालिका ने जो कार्रवाई की है वह जगह दायरे में नहीं आती है। गरीबों पर कार्रवाई की गई है। जहां पर जाम रहता है वहां पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई को नहीं जाता है। डीएम को अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई कराएंगे। बताया कि कई ठेला वालों के पर्ची भी काटी गई वह भी गलत है।
सत्यपाल सिंह राठौर, विधायक अलीगंज एटा।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *