जमशेदपुर। राहरगोडा क्रिश्चियन बस्ती क्षेत्र में राकेश सिंह के द्वारा श्रावण मास की पावन बेला पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए विधायक मंगल कालिंदी।सर्वप्रथम श्री कालिंदी वहां उपस्थित लोगों के साथ शिव आराधना की तत्पश्चात उन्होंने एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परसुडीह से गोविंदपुर के सड़क के लिए 22 मार्च को हमने राज्य के मुखिया माननीय हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा था वहीं विधानसभा में भी इस मुद्दे उठाई गया था।इस पर सारी प्रक्रिया कर टेंडर के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा उससे पहले बागबेड़ा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत बिछाया गए पाइपलाइन की मरम्मत किया जाना है आए दिन जगह-जगह से लीकेज की संख्या बढ़ती जा रही है उन्होंने राज्य के पूर्व सरकार के दौरान इस योजना में करोड़ों का घोटाला बताया, उन्होंने बताया कि इस योजना को वर्ष 2015- 2018 में पूर्ण हो जाना चाहिए था परंतु अभी तक बीमार चल रहा है।वहां उपस्थित लोगों ने विधायक श्री कालिंदी के द्वारा वर्तमान के कार्य योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जनता की वर्षों पुरानी मांग को धरातल पर उतर जा रहा है गदड़ा चौक से लेकर टुपूड़ांग तक सड़क पूर्ण होने को है वहीं सारजमदा में 3 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया गया है तथा राहरगोडा मुख्य सड़क पर स्थित शिव काली मंदिर का जिंर्नौद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशिर वर्मा, संतोष मिश्रा, राकेश शर्मा, राजू सामंत, राकेश सिंह, रणधीर सिंह, पहाड़ सिंह, कांता मौर्या, विश्वजीत भगत, बिरजू पत्र, कार्तिक लोहार, विनय सिंह, संदीप कुमार, राजू राजकुमार, लाल कर्मकार, काला शर्मा, तुषार सिंह, जितेंद्र मौर्य एवं विवेक गुप्ता आदि शामिल हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।