टेल्को में यूरिक एसिड, डायबिटीज, थायराइड आदि निःशुल्क जांच किए गए; 50 से ज्यादा कि संख्या में पहुंचे लाभुक।

स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर: जमशेदपुर लोयोला बीएड कॉलेज, टेल्को स्थित संतोष मेडिकल, टेल्को में डॉ. भी एस महापात्र के सौजन्य से रविवार के दिन प्रातः 08.30 बजे से अपराह्न 12 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 से ज्यादा की संख्या में लाभुक लाभ उठाएं।

जाँच शिविर में अनेक प्रकार के आवश्यक जांच किए गए- शरीर में हो रहे जोड़ो के दर्द का एक मुख्य कारण यूरिक एसिड, शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा की जाँच, थाइरोइड की जाँच, शरीर में खून ‘हीमोग्लोबिन’ की मात्रा, शुगर/मधुमेह की जाँच- रैंडम शुगर जाँच व पी पी शुगर जाँच, अस्थमा, टी.बी., हृदय की धड़कन, एल.एफ.टी. पीलिया गैस्ट्रो, फैटी लीवर और सभी लीवर रोग, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) आदि।

बताते चले की उपरोक्त में से कुछ के रिपोर्ट साथ-साथ दे दिए गए और कुछ रिपोर्ट के लिए लाभुकों को शुक्रवार के दिन बुलाया गया है। डॉ महापात्रा ने मीडिया से रूबरू के दौरान बताया कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन हमारे द्वारा समय-समय पर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है साथ ही उन्होंने मरीजों से अपील किया कि इसका अवश्य लाभ उठाएं।

जांच शिविर में आए हुए लाभुक/मरीजों ने इस आयोजन की सराहना की वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल संकीर्ण होने के कारण मरीज़ नाखुश दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *