बहराइच
स्वास्थ्य सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के संकल्प के साथ, नेचर बायो फूड्स और इकोलाइफ फाउंडेशन के सहयोग से ब्लेसिंग फाउंडेशन ने चंदेला कलां, शिवपुरा, बहराइच में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 625 से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में पुरुष, महिलाएँ, बच्चे एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विशेषज्ञ डॉक्टरों से विभिन्न बीमारियों के बारे में परामर्श प्राप्त किया। डॉक्टरों ने न केवल रोगों के निदान में सहायता की, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने और रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी। इस शिविर में विशेष रूप से उन लोगों को लाभ मिला, जो आर्थिक कारणों से नियमित चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते।
इस दौरान नेचर बायो फूड्स, इकोलाइफ फाउंडेशन और ब्लेसिंग फाउंडेशन की टीमों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और शिविर की सफलता सुनिश्चित की। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों के लिए एक सशक्त संदेश है कि सही स्वास्थ्य देखभाल और उपचार सभी के लिए सुलभ होना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे समाज के जरूरतमंद तबकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सकें।