नए युग में खड़े रहने के लिए संगठित और शिक्षित बनें
अलीगंज।अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का विशाल सम्मेलन लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद के सातन मंडी में आयोजित हुआ।
अलीगंज विधान सभा से जिला महामंत्री आशीष राजपूत व अंकुर राजपूत के नेतृत्व में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का विशाल सम्मेलन रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचने के व्यवस्था की गई।
जिसमें लोधी समाज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सम्मेलन में पहुंचे लोधी समाज के नेताओं ने समाज के लोगों को संगठित रहने, सशक्त और समृद्ध बनाने का रास्ता दिखाया, कहा कि नया युग तकनीक का है। नए युग में खड़े रहने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। लोधी समाज शिक्षित और संगठित होगा तो सम्मान मिलेगा। नेताओं ने कहा कि महासभा का गठन लोधी समाज के कल्याण के लिए किया गया है।
आशीष राजपूत ने कहा कि सम्मेलन में जुटी भीड़ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बाबू कल्याण सिंह ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की। लोधी समाज लगन, मेहनत और शिक्षा पर अधिक ध्यान दे। शिक्षा और मेहनत से समाज की तरक्की होगी। इस अवसर पर अंकुर राजपूत सांसद प्रतिनिधि, आशीष राजपूत जिला महामंत्री, नीलेश राजपूत, बिहारीलाल राजपूत, डाक्टर वीरेंद्र सिंह वर्मा, सुधीर वर्मा, डॉ. केशव राजपूत, रवींद्र राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश