मां ने बेटी की दी हत्या की सुपारी, बेटी ने किलर के सामने रखा शादी का प्रस्ताव, मिलकर की मां की हत्या

एटा। । चरित्र से परेशान होकर मां ने बेटी की हत्या की सुपारी दे दी। हत्या करने पहुंचे किलर के सामने बेटी ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए मां की हत्या करने की शर्त रख दी। जिसके बाद आरोपी का मन बदल गया और बेटी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया है। पुलिस ने चार दिन पहले महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दावा किया है।

घटना में शामिल दोनों आरोपियों को जसरथपुर पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से लापता थाना नयागांव के गांव अल्हापुर निवासी अलका का शव रविवार को जथरथपुर क्षेत्र में बाजरा के खेत में मिला था। सोमवार को पति रमाकांत ने शिनाख्त करते हुए गांव के अखिलेश, अनिकेत के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सीओ सुधांशु शेखर के नेतृत्व में एसएचओ जसरथपुर प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सर्विलांस सैल की भी मदद ली गई। जांच के दौरान आरोपी सुभाष निवासी अकराबाद सिकंदरखास थाना कायमगंज फर्रुखाबाद, मृतका की नाबालिग बेटी का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गुरूवार सुब नगला कलू से नगला चिटियन मोड कुरावली मार्ग से पकड़ा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि किशोरी कुछ माह पहले गांव के ही अखिलेश के साथ चली गई थी। किशोरी के बरामद होने के बाद मृतक मां ने बेटी को मायके गांव अकराबाद भेज दिया था।

इसी दौरान किशोरी के ननिहाल में पड़ोस में रहने वाले साथी आरोपी सुभाष से संबंध हो गए और आरोपी ने मोबाइल किशोरी को लाकर दे दिया। सुभाष, लड़की आपस में बात करने लगे थे। किशोरी पर मोबाइल होने की जानकारी मामा को हुई तो उन्होने बहन को जानकारी दे दी।

सुभाष से बात करती थी यह जानकारी मामा, मां अलका को नहीं थी। आरोपी सुभाष दुष्कर्म के मामले में 10 साल की सजा भी काटकर आया था और गांव में कारपेंटर का काम करने लगा था। मोबाइल होने पर 27 सितंबर को मृतका बेटी को लेकर कंपिल पहुंची और सुभाष को कॉल कर बुला लिया। सुभाष से कहा कि वह उसकी बेटी की हत्या कर दें तो वह 50 हजार रूपये देगी। सुभाष उसी दिन पहुंच गया और बेटी को लेकर चला गया। किशोरी से कहा कि मां ने तुम्हारी हत्या करने के लिए 50 हजार देने की बात कही है। यह सुनने के बाद आरोपी के सामने किशोरी ने शादी का प्रस्ताव रख दिया कहा कि वह उसकी मां की हत्या कर देगा तो वह उसके साथ रहेगी। आरोपी सुभाष का मन बदल गया। बेटी के फोटो एडिट कर अलका को भेजे। बेटी की हत्या करने की झूठी बात करते हुए उसे आगरा ले गया। आरोपी सुभाष ने अलका से 50 हजार रूपये मांगे तो वह टालती रही। रूपये न मिलने पर पांच अक्तूबर को सुभाष ने कॉल कर अलका को बताया कि उसने तुम्हारी बेटी को नहीं मारा और वह आगरा में मेरे साथ है। अलका भी आगरा पहुंच गई। तीनों पांच अक्तूबर को आगरा से आए और रात में मेला में घूमने के बाद पिकअप गाड़ी से अलीगंज के पिपरन चौराहा पर जाकर उतर गए। मां ने आरोपी सुभाष से फिर से बेटी को मारने का इशारा किया। सुभाष से फिर से बेटी से कहा कि मां तुम्हे मारने की बात कह रही है। जिसके आरोपी बेटी, सुभाष ने मिलकर खेत में जाकर महिला अलका की हत्या कर दी और मौके से भाग गए।
क्रॉसर
बेटी के चरित्र से परेशान होकर मां ने मायके के युवक को दी थी सुपारी
आरोपी ने बेटी की हत्या की झूठी तस्वीर मां को भेजी, उसे लेकर चला गया आगरा
हत्या को पहुंचे किलर से बेटी ने रख दिया शादी का प्रस्ताव, दोनों ने मिलकर की हत्या
आरोपी, मृतका की बेटी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा गया जेल
आरोपी दुष्कर्म के मामले में 10 साल की काटकर आया था सजा
किशोरी युवक से करने लगी थी मोबाइल पर बात
जसरथपुर क्षेत्र में महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

खुलासे में सीओ अलीगंज रही महत्वपूर्ण भूमिका
एटा। खुलासे को लेकर एसएसपी ने थाना पुलिस के साथ-साथ सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर को भी लगाया। जांच के दौरान सीओ को कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे और मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। जिसमें आरोपी का नंबर आ गया और सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाब रहे।

बेगुनाह नामजद आरोपी जेल जाने से बचे
एटा। माामले में मृतका के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी भी उसी दिन पकड़ लिए गए थे मगर उनके खिलाफ हत्या के कोई सबूत नहीं मिले थे जिसके बाद पुलिस ने नए सिरे जांच शुरू की और घटना का खुलासा हो पाया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!