सास बहू स्वस्थ होकर लौटी घर, ग्राम वासियों ने किया स्वागत

पुष्प वर्षा कर, फूल माला पहनकर किया स्वागत

अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में सास द्वारा बहू को किडनी देकर जीवन दान करने के बाद करीब एक महीना उपचार के बाद अपने पैतृक गांव लौटने पर ग्राम वासियों ने फूल बरसा कर, माला पहनकर सास बहू का स्वागत किया। बहू और सास को स्वस्थ देखने पर ग्राम वासियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

आपको बताते चलें कि गांव रामनगर के रहने वाले अश्वनी की पत्नी पूजा गर्भवती हुई। बेटी ने जन्म के बाद पेट के अंदर इंफेक्शन फैल गया।जिससे पूजा की दोनों किडनी फेल 75 प्रतिशत तक डैमेज हो गई। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया। पूजा की सास बीनम देवी ने अपनी बहू को किडनी दान दी जिसके बाद पीड़िता पूजा की जान बच पाई।

करीब एक महीना उपचार के बाद सास बहू स्वस्थ होकर अपने घर लौटे तो ग्राम वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए पुष्पवर्षा कर, फूलमाला पहनकर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाइयां बांटी। खुशी इजहार करने वालों में ग्राम प्रधान दिनेश, डॉ राम मोहन सिंह, सुधीर सिंह उर्फ कल्लू, श्यामू सिंह, लालजीत सिंहz शिवराज सिंह, ब्रज सिंह, मनोज सिंह कुमार, पंकज सिंह सहित अनेको ग्रामीण मौजूद रहे।

सास बीनम देवी ने बताया कि मेरी बहू नहीं मेरी बेटी है। मैंने अपनी बेटी मानकर अंगदान किया है मेरी बहू स्वस्थ है जिसकी मुझे बेहद खुशी है।

जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत ने बताया कि आज के दौर में बहुत कम लोग ऐसे मिलते हैं जो दूसरे की भलाई के लिए अपना अंग दान करते हैं। आज इनको मैं धन्यवाद देना चाहूंगी जो उन्होंने महिला होकर महिला के दर्द को समझा और अपनी किडनी दान की। समाज को भी इनसे शिक्षा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!