एसएसडी पब्लिक स्कूल में हुआ मातृ सम्मेलन,

अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर, लखनऊ स्थित एसएसडी पब्लिक स्कूल मे छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मातृ सम्मेलन का आयोजन भी किया गया l उन माताओ एवं बच्चों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया था l विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सैनी ने कहा कि माता बच्चों का प्रथम गुरु होती है l

जैसी शिक्षा माताएं अपने बच्चों को दे देगी वैसा ही बच्चा भविष्य में बनेगा l इसलिए माता को सोच समझ करके हर बात अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने कहनी चाहिए l उन्हें अच्छे संस्कार देना चाहिए, अपने बच्चों के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए l जिससे कि बच्चा वह सब देख करके वैसा ही बनना चाहे l इस अवसर पर कई माताओ ने भक्ति के गीत गए तो बहुत सी माताओ ने होली पर नृत्य भी प्रस्तुत किया l

डाइरेक्टर प्रशांत सैनी ने कहा कि 30 अप्रैल 2024 को विद्यालय की समस्त प्रतिभाओं को और उन माताओ को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आज अपना बेस्ट प्रस्तुतीकरण दिया l इस अवसर पर शिक्षक मधु अवस्थी, शिवांगी मिश्रा, आराधना तिवारी, सर्वेश कुमार, कैलाश शर्मा, स्नेह लता यादव, मीना रावत, साधना शुक्ला, जानवी सिंह, पवन कुमार सिंह, मंजू सैनी, जॉर्ज डेविड तथा अभिभावक प्रिया सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!