संतकबीरनगर।शुक्रवार को मेहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास चौराहे के मेहदावल रोड पर स्थित निजी अस्पताल न्यू मेडिविन हास्पिटल का शुभारंभ सांसद प्रवीण निषाद व विधायक अनिल त्रिपाठी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। जहां सांसद प्रवीण निषाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हास्पिटल टीम को बधाई दिया और कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
इस दौरान सांसद ने अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत जल्द ही मुफ्त में इलाज की सुविधा देने के लिए कही। मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्पिटल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योग व प्रशिक्षित डॉक्टर के कारण बेहतर इलाज मिलेगा। जिसमें इलाज के अभाव में लोगों के साथ अनहोनी घटना नहीं घटेगी। न्यू मेडविन हॉस्पिटल के डायरेक्टर शौर्य प्रताप राय ने बताया कि इस अस्पताल में सभी प्रकार के ऑपरेशन डिग्री धारी योग डॉक्टरों द्वारा किए जाएंगे ओपीडी व इमरजेंसी सेवा 24 घंटे सुविधा मुहैया रहेगी। सभी रोग का संपूर्ण इलाज होगा ।भविष्य में गरीब मरीजों के लिए आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। अंतिम में अस्पताल के डायरेक्टर शौर्य प्रताप राय ने मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण निषाद व विशिष्ट अतिथि मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी एवं उपस्थित क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गुडडू राय, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, लालजी निषाद ,वीरेन्द्र पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार जायसवाल, विमल गौड़, राजेश पाण्डेय , रामसुभग दूबे,माधवेन्द्र तिवारी,विकास मौर्या, जगन्नाथ पाण्डेय, युवा नेता विशाल राय, डा. जयराम प्रजापति, डा. अबुल कलाम अंसारी , डाक्टर नियाज सिद्दीकी , बृजेश चंद्र त्रिपाठी, हरिराम राय,आदित्य गौड़, झिनकान साहनी, विश्वजीत वर्मा, हरिश्चंद्र राय,सहित क्षेत्र के भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।