
आयुष्मान वय वंदना योजना : जमशेदपुर में सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना – “आयुष्मान वय वंदना योजना” के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड का निबंधन कराया और तत्पश्चात कार्ड बनवाकर उनके बीच सिविल सर्जन की उपस्थिति में वितरित किया ।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए बिना किसी आय सीमा के आधार पर इस योजना का शुभारंभ किया था जिसका लाभ सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी; आयु 70 वर्ष से अधिक है सिर्फ अपने आधार कार्ड के आधार पर मोबाइल को लिंक कर बना सकते हैं।

श्री महतो ने लोकसभा क्षेत्र के सभी ऐसे नागरिकों से आह्वान किया है कि वह यथाशीघ्र इस कार्ड का निर्माण करा लें और योजना से लाभान्वित हो। उक्त अवसर के दौरान घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी सुबोध झा, नीतीश कुशवाहा, जसवंत महतो, चंचल चक्रवर्ती, वरुण सिंह, चिंटू सिंह, ललन यादव, धीरज सिंह अशोक मिश्रा, प्रवीण सिंह समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।