दौसा सांसद के पैतृक गांव अलियापाड़ा में वृहत्त पद दंगल कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
( संजीव जायसवाल)
दौसा (राजस्थान): दौसा जिले के अलियापाड़ा गांव में पद दंगल(राजस्थानी लोकगीत) कार्यक्रम वृहत्त रुप से आयोजित की गई। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा का भव्य स्वागत किया गया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्री मीणा ने कहा कि इस समय समाज सुधार हेतु जो जगह-जगह बैठकें की जा रही है उनमें पूरा सहयोग करने तथा अलियापाड़ा गांव को नशामुक्त घोषित करने में आमजनों के सहयोग की अपील की।इसके लिए वह उपस्थित सभी युवाओं व बुजर्गो को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने हेतु हाथ खड़े कर शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति के शारिरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति होती है।नशा सर्वप्रथम इंसान को शैतान बना देता है फिर शरीर का नाश करता है। ज्ञातव्य है कि अलियापाड़ा सांसद का पैतृक गांव है।मौके पर महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा, दौसा जिला प्रमुख हीरालाल सैनी,प्रधान प्रह्लाद मीणा,भामाशाह केदार मीणा,प्रधान बेजुपाड़ा, दौसा नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा भांडारेज, मिडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना एवं कई जनप्रतिनिधि के साथ हजारों की तादाद में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।