भाजपा की जनहितकारी योजनाओं का सभी वर्ग को मिल रहा लाभ- सांसद मुकेश राजपूत

रात्रि प्रवास के दौरान भाजपा सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं से कराया अवगत



अलीगंज।गांव चलो अभियान के तहत विकासखंड क्षेत्र अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में सांसद द्वारा रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया व किन-किन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है और किन लोगो को लाभ नहीं मिला है सांसद द्वारा समीक्षा की गई।

वहीं ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव में साफ सफाई अभियान चलाया गया व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक किया गया।

सांसद अलीगंज मुकेश राजपूत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सभी जातिवर्ग के लोगो को लाभ देने का काम किया है। आज भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

देश को विश्वगुरु बनाने के लिए भाजपा कृतसंकल्पित है। तमाम सरकारी योजनाए चलाकर समाज के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि सरकार ने सभी जातिवर्ग के लोगो को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए, निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए, किसान सम्मान निधि सहित गरीबो को रहने के लिए आवास दिए है और बच्चो को एमडीएम व सरकारी स्कूलों की ड्रेस सरकार फ्री में दे रही है। सदियों से चली आ रही राममंदिर निर्माण के सपने को साकार करने बाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है।

सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। केंद्र सरकार अब गरीबों के लिए आवास मद में 1.75 लाख रुपये दे रही है। इतना ही नहीं बैंकों को भी उन्हे एक लाख तक ऋण देने का आदेश भी दिया गया है ताकि इच्छा अनुसार सुंदर और मजबूत घर बना सकें। कहा कि इस सरकार में आपको पर्याप्त बिजली मिल रही है। सड़कें बनी है।

हर माह राशन मिलता है। सांसद ने कहा की आप सभी एक रुपये खर्च कर दो लाख का बीमा करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने यह योजना आप ही के लिए शुरु की है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत देश में आठ करोड़ गरीबों को गैस कनेक्शन मिला। यह भारत सरकार की गरीबों के प्रति विशेष ख्याल का परिणाम है। रसोई गैस के उपयोग के कारण ही आग लगने की घटनाएं काफी कम हुई है।

दलित महिला पुरुषों से अपने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने, उन्हें पढ़ाने और सरकार से नौकरी पाने का आह्वान किया। गरीबों का हक मोदी सरकार दे रही है। इस दौरान पूर्व प्रधान सत्यभान सिंह, रामओतार, प्रतिनिधि प्रधान डॉ. महेश चंद्र, बीडीओ अलीगंज मुन्नालाल, एडीओ चंद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष निलेश राजपूत, पुष्पेंद्र प्रधान, धनपाल सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश, नवीन राजपूत, राम प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *