झारखंड, जमशेदपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सु-अवसर पर आज जुगसलाई स्थित सामुदायिक भवन में “सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़े स्क्रीन लगाए गए थे, जिन पर माननीय प्रधानमंत्री के विचार और संदेश सभी श्रोताओं ने बड़े ध्यान से सुने। कार्यक्रम में विशेष रूप से जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे।
सांसद श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि यदि महिला सशक्त और स्वस्थ होगी तो परिवार का समग्र विकास और कल्याण संभव होगा। महिला अपने त्याग और समर्पण से पूरे परिवार की देखभाल करती है, इसलिए समाज में नारी का सम्मान होना चाहिए और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और हम सबका दायित्व है कि इस प्रयास को आगे बढ़ाएं।
उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनिल मोदी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जुगसलाई नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र पांडे, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हनु जैन, सुंदर गुप्ता, उपेन्द्र चतरथ प्रभाकर प्रसाद, सत्यनारायण अग्रवाल, रितेश जैन, पिंटू सैनी, चंद्रशेखर दास, अरविंद मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर PM मोदी के संदेश को आत्मसात किया और समाज में नारी शक्ति को सम्मान और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।