सांसद विद्युत वरण महतो ने मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़; तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि ये उनके व्यक्तित्व और नेतृत्व की जीत है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के द्वारा जिस प्रकार के अभद्र भाषा का इस्तेमाल तथा मजाक उड़ाया गया है इसका जवाब देश की जनता ने इस जीत के साथ प्रचंड बहुमत देकर दिया है। साथ ही साबित किया है कि यह देश सुरक्षित हाथों में है। इस प्रचंड जीत के लिए श्री महतो ने देश के गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सांसद श्री महतो ने कहा कि देश की जनता ने कोंग्रेस और इंडिया गठबंधन जैसी ताकतों को करारा तमाचा मारा है। वे बोले जनता ने आनेवाले 2024 में पुनः भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नरेंद्र भाई मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने का मन बना लिया है। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंतर मन से साधुवाद दिया है।