जेजेए पत्थलगड़ा के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने मृत्युंजय

पत्थलगड़ा/चतरा।प्रखंड क्षेत्र के संतोषी प्रांगण में रविवार को पत्रकार संघ पत्थलगड़ा की बैठक हुवी। बैठक के अध्यक्षता पत्रकार मुकीम अंसारी व संचालन प्रखंड सचिव मोहम्मद सिराजुल ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जेजेए जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रेस क्लब चतरा के अध्यक्ष सुनील कश्यप, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह जेजेए के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राणा उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसमिति से जेजेए के प्रखंड कमिटी का गठन हुआ ।

जिसमें प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष सुनील दांगी उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सचिव मोहम्मद सिराजुल, उपसचिव कैलाश दांगी, मनीष सिंह, कोषाध्यक्ष सुजेक सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी संजय राणा, सुनील राम को मनोनीत किया गया। बैठक के तत्पश्चात पत्रकारों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।

प्रेस क्लब चतरा के जिला अध्यक्ष सुनील कश्यप ने कहा कि पत्रकारों द्वारा खबर को प्रकाशित किए जाने पर इन दिनों चतरा जिला के विभिन्न पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है यहां तक सरकार द्वारा पत्रकार हित के लिए कई कानून बनाई जा चुकी है।

आगे श्री कश्यप ने बताया कि प्रेस क्लब चतरा द्वारा पूर्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जो पूरे जिला में सराहनीय रहा इस मौके पर पत्रकार अशोक साहू, घनश्याम दास, कुदुस आलम, समाजसेवी सेवा निर्मित शिक्षक चमारी राम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16:30