श्रीमती संगीता चौबे” पंखुड़ी “ विश्व हिंदी परिषद,ईकाई “कुवैत “की संयोजक मनोनीत हुई ।

नई दिल्ली : विश्व हिंदी परिषद, के महासचिव डॉ विपिन कुमार द्वारा श्रीमती संगीता चौबे ”पंखुड़ी “ को विश्व हिंदी परिषद, कुवैत ईकाई की संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है। परिषद द्वारा यह आशा व्यक्त कि गई है कि श्रीमती चौबे परिषद के मूल उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और भविष्य में हिंदी भाषा को कुवैत व अन्य देशों में जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

ज्ञात हो कि परिषद का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करना है। डॉ विपिन कुमार, महान स्तंभकार एवं विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, श्री डीपी मिश्रा, डॉ नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय संपर्क समन्वयक व डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाँडे , को इस बड़े दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विश्व हिंदी परिषद, हिंदी के प्रचार-प्रसार की सेवा में एक वैश्विक संस्था है।

अपने उद्देश्यों के प्रति वचनबद्ध है। श्रीमती संगीता चौबे “पंखुड़ी “कई वर्षों से कुवैत में रहते हुए हिन्दी भाषा व अपने काव्य लेखन व अपने मंच, अंजुमन ए पंखुड़ी साहित्यिक मंच के कार्यक्रमों द्वारा साहित्य की सेवा कर रही है। करोना समय से वह हिन्दी के ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ।

इनके दो ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इनकी रचनाएं कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। इनको कुवैत सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।


संगीता जी को देश-विदेश के इस बड़े दायित्व के लिए अनेक पत्रकार बंधु, साहित्यकार जैसे, नीदरलैंड से साहित्यकार व विश्व हिन्दी परिषद् की नीदरलैंड अध्यक्ष डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाँडे , वर्जिनिया से वरिष्ठ साहित्यकार मंजू श्रीवास्तव जी, भारत इंदौर से शुभ संकल्प साहित्यिक संस्थान की संस्थापक डॉ सुनीता श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कवयित्री कवि व शिक्षाविद् कवि राजेंद्र शोत्रिय कवि मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, यू ए ई से आशा राठौर , हिन्दी साहित्य प्रेमियों की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई प्राप्त हुई है।


“विश्व हिन्दी परिवार “ की ओर से हम सभी आपके हिन्दी के सृजन व हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार व आपके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *