प्रेम प्रसंग में की हत्या अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

थानाः- खैरीघाट

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना खैरीघाट पुलिस को मिली सफलता, मु0अ0सं0 193/2025 धारा 103(1), 238 बी0एन0एस0 का सफल अनावरण किया गया ।

• घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 02.05.2025 को वादिनी पूजा पुत्री प्रमोद पासी निवासी रायपुर थाना खैरीघाट तहसील महसी जनपद बहराइच द्वारा थाना खैरीघाट पर लिखित सूचना दी गयी कि उसकी मां (मृतका) उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी शेखनडीहा थाना मटेरा जो करीब 01 वर्ष पूर्व से अपने पति को छोड़कर ग्राम मुकाम दा0 निबिया थाना रिसिया निवासी राजेश धोबी के साथ रह रही थी तथा करीब 01 सप्ताह पूर्व अपनी बेटी के ससुराल ग्राम रायपुर आई थी । रात करीब 02.00 बजे वादिनी जब नींद से जगी तो देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है, खोजबीन करने लगी लेकिन कुछ पता नहीं चला, सुबह उसकी मां मृत अवस्था में गांव के ही मो0 ताहिर के मड़हे में मृत अवस्था में मिली जिसके शऱीर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे, सम्भवतः किसी ने हत्या कर मड़हे में छिपा दिया ।

सूचना पर स्थानीय पुलिस, फॉरेन्सिक टीम तथा उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया तथा वादिनी की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

घटना के अनावरण का विवरण-

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, बीटीएस, सीडीआर अवलोकन आदि के माध्यम से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में दिनांक 03.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी की जा रही थी, विवेचना के क्रम में मुखबिर खास से जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त राजेश चौधरी पुत्र सियाराम चौधरी निवासी मुकाम दा0 निबिया हुसैनपुर, थाना रिसिया, जनपद बहराइच घटना के दिन घटनास्थल ग्राम रायपुर, थाना खैरीघाट में मौजूद था जिसकी पुष्टि सीडीआर से पाई गयी

तथा सीडीआर के अवलोकन से यह पाया गया कि वह दिनभर मृतका से मोबाइल पर बात कर रहा था जिससे शक के आधार पर राजेश से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतका उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी शेखनडीहा थाना मटेरा का विगत 04 वर्षों से प्रेम प्रसंग राजेश के साथ चल रहा था और वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहती थी परन्तु हाल के कुछ महीनों में राजेश अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा था

जिससे राजेश और मृतका के बीच मतभेद बढ़ने लगा जिस कारण मृतका अपनी छोटी बेटी के ससुराल में रह रही थी जिससे राजेश नाराज व आक्रोशित था जिसके चलते राजेश साजिशन दिनांक 01.05.2025 को रायपुर पहुँचा और शाम को मृतका को मिलने बुलाया जहाँ राजेश ने मृतका को शराब पिलाया और देर रात मृतका को घटनास्थल मड़हे में ले गया और उसके पेट पर चाकू से वार कर हत्या कर दी और शव के ऊपर भूसा व पुवाल डालकर फरार हो गया ।

घटना के अनावरण पर अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के पास पुलिया के बगल झाड़ी से आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया । अभियुक्त राजेश चौधरी उपरोक्त को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।

अनावरित अभियोग का विवरण-

1. मु.अ.सं. 193/2025 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस.

अभियुक्त का विवरणः-

o राजेश चौधरी पुत्र सियाराम चौधरी निवासी मुकाम दा0 निबिया हुसैनपुर, थाना रिसिया, जनपद बहराइच

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-

o स्थान – अभियुक्त के घर, ग्राम मुकाम दा0 निबिया थाना रिसिया बहराइच
o गिरफ्तारी दिनांक- 03.05.2025 समय करीब 16.15 बजे

बरामदगी का विवरणः-

1. आलाकत्ल चाकू स्टील (घटना स्थल के पास रायपुर पुलिया के बगल झाड़ी से 18.50 बजे बरामद)
2. घटना के समय पहने हुए पैंट व टी-शर्ट जिसपर खून के धब्बे लगे हैं

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

1.जयदीप दूबे, प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 अजीत कुमार मौर्य
3. हे0का0 दयानन्द सिंह
4. का0 सन्तोष चौधरी
5. म0का0 अंजूलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *